top of page

अनिल विज ने कोरोना जागरूकता कॉमिक का किया विमोचन

Amar Ujala

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण की जागरूकता पर आधारित किड्स वायु और कोरोना : कोविड वैरियंट बनाम वैक्सीन वॉरियर्स का विमोचन किया। यह कॉमिक पीयू और पीजीआई के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण की जागरूकता पर आधारित किड्स वायु और कोरोना : कोविड वैरियंट बनाम वैक्सीन वॉरियर्स का विमोचन किया। यह कॉमिक पीयू और पीजीआई के विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है।
इस अवसर पर अनिल विज ने कहा कि कॉमिक टीकाकरण को लेकर जागरूकता करने का बेहतर माध्यम है। इसके माध्यम से बच्चों और उनके माता-पिता की शंकाओं को दूर करने का सफल प्रयास किया गया है। वहीं, इस कॉमिक के जरिए बच्चे अपने माता-पिता को कोरोना बचाव संबंधी दिशानिर्देशों के साथ ही टीका लगवाने के लिए जागरूक करेंगे।
इस चित्रात्मक कॉमिक्स को पीजीआई सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. रविंद्र खैवाल व पीयू के पर्यावरण विभाग की चेयरपर्सन डॉ. सुमन मोर ने मिलकर तैयार किया है। यह उनकी कॉमिक का छठा संस्करण है। डॉ. रविंद्र ने बताया कि कई देशों में बच्चों के कोरोना टीकाकरण के लिए मंजूरी मिल चुकी है। भारत में भी इसके लिए परीक्षण शुरू कर दिया गया है। ऐसे में यह कॉमिक वैक्सीन को लेकर मन में आने वाले तमाम संदेह और चिंताओं को वैज्ञानिक तर्क के साथ दूर करने में कारगर साबित होगा। वहीं, डॉ. सुमन मोर ने बताया कि यह कॉमिक 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसे डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा स्वीकृति मिली है। पीजीआई निदेशक प्रोफेसर जगतराम और पीयू के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने दोनों लेखकों के इस पहल की सराहना की और उन्हें बधाई दी

© 2023 by Name of Site. Proudly created with Wix.com

  • Facebook Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • Instagram Social Icon
bottom of page