Climate and Health Air Monitoring Project
(CHAMP)
Mobilizing Health Care Facilities for Air Pollution Monitoring and Communicators of Air for better Health
Amar Ujala
ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके बताएगी पुस्तक
पीजीआई निदेशक प्रो. जगतराम ने सोमवार को ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से बचाव संबंधी जागरूकता पर आधारित कोविड-एसोसिएटेड सचित्र पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका की प्रस्तावना सचिव स्वास्थ्य राजेश भूषण ने लिखी है। इसमें उन्होंने बताया है कि पीजीआई और पीयू के संयुक्त प्रयास से तैयार की गई सचित्र पुस्तिका इस संक्रमण से बचाने में कारगर भूमिका निभाएगी। इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रभावित व्यक्तियों में स्वयं की देखभाल के उपायों को बढ़ाया जा सकता है।
पत्रिका का विमोचन करते हुए प्रोफेसर जगतराम ने दोनों ही संस्थानों के विशेषज्ञ की सराहना की और कहा कि पुस्तिका के माध्यम से इस गंभीर बीमारी से बचाव के आसान तरीकों को बेहद सरलता से समझा जा सकता है। वहीं मौके पर उपस्थित पीजीआई के वित्तीय सलाहकार कुमार अभय ने बताया कि पुस्तिका सरल भाषा में जटिल जानकारी प्रदान करती है। इस पुस्तिका को पीजीआई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. रविंद्र खाईवाल व पीयू के पर्यावरण विभाग की चेयरपर्सन डॉ. सुमन मोर ने लिखा व डिजाइन किया है। डॉ. सुमन मोर ने बताया कि पुस्तिका को विषय से संबंधित विशेषज्ञों जैसे पीजीआई के डॉ. अरुणलोक चक्रवर्ती, डॉ. नरेश पांडा, प्रो. रितेश अग्रवाल के साथ ही डॉ. सुनीला गर्ग और डॉ. जगदीश चंद्र से मिली जानकारी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।